गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में सुबह 08 :20 पर एक कॉल आई कि पलवल के पास kmp पुल के पास एक गौ माता का किसी गाडी से एक्सीडेंट हो गया है। गाडी चालक ने गौमाता के दर्द को नहीं समझा और वह वहां से निकल गया। वहां के किसी सज्जन व्यक्ति ने हमारे पास कॉल की। हमारी गौ सेवा धाम की टीम यहाँ से तुरंत निकल गई। वहां पर जाकर देखा तो गौमाता बहुत दर्द में थी।
गौमाता के मुँह से खून निकल रहा था। पलवल के गौ सेवक साथियों की मदद से हमने उन गौमाता को एम्बुलेंस में रखा और हमने देखा कि एक डॉग का पिछला हिस्सा काम नहीं कर रह था। वहां के लोगो ने बताया की इस डॉग को दो तीन दिन पहले एक गाडी ने टक्कर मार दी।
हमने उस डॉग को भी एम्बुलेंस में रख लिया और हम गौ सेवा धाम आ ही रहे थे। तभी हमारे पास एक कॉल आई कि औरंगाबाद में एक बछड़े का पैर टुटा हुआ है और पिछले तीन दिन से वो भूखा प्यासा वही पर पड़ा था। सूचना मिलते ही हम उस बछड़े को भी ले कर आ ही रहे थे कि एक सज्जन व्यक्ति ने हमें रास्ते में ही रोका और बताया की एक नंदी महाराज के पैर में चोट लगने के कारण कीड़े पड़ हुए थे और हमारी टीम ने उस नंदी महाराज का उचित इलाज किया। हमारी टीम गौ सेवा धाम आ गई। अब गौ सेवा धाम में उनका इलाज चल रहा है। अगर आपको भी कोई गौमाता या असहाय जीव दिखाई दे तो अपने व्यस्त समय में से कुछ समय इन बेजुबान जीवो के लिए भी निकालें और गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में कॉल करने का कष्ट करें। हमारा संपर्क सूत्र-8816088825