बाजारों में ब्लेड वायरिंग की बिक्री पर जल्द लगेगा प्रतिबंध गौ सेवा धाम के महासचिव और एस पी सी ऐ पलवल के अध्यक्ष प्रत्यक्ष शर्मा और गौ रक्षा सेवा समिति होडल के अध्यक्ष भगत सिंह रावत ने एक अच्छी पहल की है पहल मैं उन्होंने पलवल के जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा से विगत शुक्रवार को व्यक्तिगत मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमे बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे ब्लेड वायरिंग को रोकने का निवेदन किया है (ब्लेड वायरिंग की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निवेदन किया) जिला उपायुक्त से निवेदन करते हुए प्रत्यक्ष शर्मा ने बताया की जब हरियाणा सरकार ने ब्लेड वायरिंग की बिक्री को प्रतिबंधित किया हुआ है तोः हमारे जनपद मै भी ब्लेड वायरिंग की बिक्री प्रतिबंधित होनी चाहिए जिला पलवल के बाजारों में बिक रही ब्लेड वायरिंग से काफी ज्यादा संख्या में आवारा व पालतू पशु उलझ कर घायल हो जाते है शर्मा ने किसानो से भी अपील करते हुए कहा कि किसान अपने खेत की घेराबंदी इस ब्लेड वायरिंग से ना करे किसानो के पास और भी विकल्प है जैसे की वो कांटेदार तार का भी प्रयोग कर सकते है पुराने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए शर्माजी ने बताया की ब्लेड वायरिंग मै उलझे सैकड़ों पशुओ को उनकी टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित बचाया है वायरिंग में उलझी हुई काफी गायो का गौ सेवा धाम ने इलाज भी किया है इस मौके पर प्रत्यक्ष शर्मा, भगत सिंह, ललित आर्य, हरिंदर, सुखदेव व गौ सेवा आयोग के सदस्य रामजीलाल रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे